जानिए मध्य प्रदेश में कैसी है मोहन सेना, पांच महिलाओं के साथ ओबीसी भी ,आज होगी पहले कैबिनेट बैठक
सत्य खबर, भोपाल (प्रमोद व्यास )
मोहन सेना बनकर तैयार हो गई है । अब इन्हें पोर्टफोलियो दिया जाना बाकी है। सोमवार को नए विधायको में से 28 ने मंत्री पद की शपथ ली। आज मंगलवार को सुबह 11 बजे मंत्रालय में मोहन कैबिनेट की पहली बैठक होगी। कैबिनेट बैठक में सीएम मोहन यादव व दोनों डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला व जगदीश देवड़ा के साथ ही कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले सभी 18 मंत्री शामिल होंगे।बाकी राज्य मंत्री और स्वंतत्र प्रभार वाले है मंत्री।
ऐसा अनुमान है कि कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों में विभागों का बंटवारा किया जा सकता है।
*ये 18 विधायक है केबिनेट मंत्री:-*
कुंवर विजय शाह, कैलाश विजयवर्गीय,प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह,राव उदय प्रताप सिंह
करण सिंह वर्मा,संपतिया उइके
,तुलसीराम सिलावट,एंदल सिंह कंसाना,निर्मला भूरिया,गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग
,नारायण सिंह कुशवाहा,नागर सिंह चौहान,प्रद्युम्न सिंह तोमर
,इंदर सिंह परमार,चेतन्य कश्यप
राकेश शुक्ला।
*ये बने है राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार:-*
कृष्णा गौर, दिलीप जायसवाल, ,गौतम टेटवाल, लखन पटेल,नारायण सिंह पंवार,
धर्मेन्द्र लोधी
*ये बने है राज्यमंत्री:-*
नरेन्द्र शिवाजी पटेल,प्रतिमा बागरे
,राधा सिंह,दिलीप अहिरवार
इन 28 मंत्रियों में 7 सामान्य वर्ग से, 11 ओबीसी वर्ग से, 6 एससी वर्ग से और 4 एसटी वर्ग से हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की पहली बैठक मंगलवार को बुलाई गई है।
MP कैबिनेट में वर्तमान में CM डॉ. मोहन यादव समेत 31 मंत्री हैं। इस मंत्रिमंडल में 15 ऐसे विधायक हैं, जो पहली बार मंत्री बने हैं. इनमें प्रहलाद पटेल, राव उदय प्रताप, संपतिया उइके, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, राजेश शुक्ला, लखन पटेल, कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिभा बागरी, दिलीप अहिरवार और राधा सिंह का नाम शामिल है।
इस कैबिनेट में 5 महिला मंत्री भी हैं, जिनके नाम प्रतिमा बागरी, कृष्णा गौर, संपतिया उइके, निर्मला भूरिया और राधा सिंह हैं।