हरियाणा

भाजपा विधायक भव्य व आईएएस परी का रिस्पेशन आज हरियाणा में

सत्य खबर , हिसार ।Reception of BJP MLA Bhavya and IAS Pari in Haryana today                       

हरियाणा ही नहीं कई प्रदेशों में चर्चा का विषय बन चुकी भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई व आईएएस अधिकारी परी की शादी की रिस्पेशन का कार्यक्रम आज हरियाणा के हिसार में होने जा रहा है। आईए जानते हैं कार्यक्रम के बारे में विस्तार से कि कौन-कौन वीआईपी शामिल होंगे,कहां पर होगा कब ओर क्या-क्या होगा।

 

हरियाणा के भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे व आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई-आईएएस परी बिश्नोई और उनके भाई चैतन्य बिश्नोई-सृष्टि 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। आज आदमपुर अनाज मंडी में प्रतिभोज व आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया है।

 

जिसमें नवदंपति को आशीर्वाद देने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह सहित कई मंत्री-विधायक और अलग-अगल पार्टियों के विभिन्न नेतागण पहुंचेंगे। शाही कार्यक्रम के लिए आदमपुर की पूरी अनाज मंडी को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

 

भोज में आने वाले वीआईपी को आदमपुर की पहचान जलेबी परोसी जाएगी। पूरा खाना देसी घी में बनकर तैयार होगा। इस भोज में आमजन और वीआईपी दोनों को एक ही मैन्यू रहेगा। लेकिन, दोनों की व्यवस्था अलग-अलग रहेगी। आमजन को खाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए 4 प्रकार की सब्जी और 6 प्रकार की मिठाइयों के साथ-साथ रोटी-पूड़ी, चावल, रायता के अलावा बिश्नोई भोजन परोसा जाएगा।

 

बिश्नोई खाने में कुट्टी-हलवा के साथ-साथ आदमपुर की प्रसिद्ध देसी घी में बनी जलेबी, बालूशाही, लड्‌डू, बर्फी, गुलाब जामुन और बूंदी शामिल है। वीआईपी के खाने का मैन्यू भी यही रहेगा। जबकि, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खाने में कुट्टी, हलवा, जलेबी, काचर की चटनी के साथ चूरमा और घी-बूरा भी शामिल रहेगा।

 

शादी समारोह में मेहमानों को खाना परोसने के लिए 8 दिसंबर से 60 हलवाई रात-दिन काम कर रहे हैं। खाने में स्वच्छता और शुद्धता का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है। हालांकि एक अन्य कार्यक्रम दिल्ली में भी होना है।

Back to top button