डीएम के नेता और अभिनेता की कोरोना से मौत, प्रधानमंत्री ने जताया अफसोस।
DM leader and actor dies of Corona, Prime Minister expresses regret.
सत्य खबर, तमिलनाडु-
तमिलनाडु (चेन्नई ) कोरोना लाखों लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद एक बार फिर पैर पसारने लगा है, जी हां कोरोना ने भारत में दस्तक दे दी है, और अमूमन देश के हर राज्य में कोई न कोई इस बीमारी से ग्रसित होते दिखाई दे रहा है, गुरुवार को डीएम के नेता और फिल्म अभिनेता विजयकांत का कोरोना से दुखद निधन हो गया।
एक्टर से नेता बने डीएमके चीफ कैप्टन विजयकांत का तमिलनाडु में निधन हो गया।विजयकांत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
वह चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थे, वहीं पर 71 साल की उम्र में आज गुरुवार को उनका निधन हो गया। विजयकांत
के पार्थिव शरीर को अस्पताल से उनके आवास पर लाया गया और अंतिम दर्शन के लिए डीएमडीके दफ्तर में रखा गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विजयकांत के निधन पर अफसोस जताते हुए कहा है कि उनके स्थान को भरपाना संभव नहीं है।