सेना की मदद के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के क्लर्क ने दिया एक माह का वेतन
सत्यखबर पलवल (मुकेश कुमार) – गांव जौहरखेडा निवासी दिनेश डागर ने अपने एक महीने के वेतन को भारतीय सेना कल्याण निधि कोष में अनुदान कर दिया। उन्होंने अपने 22 हजार 500 रूपये का चैक लोक निमार्ण विभाग पलवल (भवन एंव मार्ग शाखा) के कार्यकारी अभियन्ता अरूण कुमार सिंगला को सौंप दिया। दिनेश डागर वर्तमान में लोक निमार्ण विभाग पलवल में क्लर्क के पद पर फरवरी 2012 से नियुक्त है।
दिनेश डागर ने कहा कि सैनिक हमारे देश की धरोहर है। हमारी रक्षा के लिए सेना हमेशा तैयार खडी रहती है। जब हम घरों में अपने परिवार के साथ चैन से नींद ले रहे होते है। तब हमारे देश का सैनिक हमारी रक्षा के लिए गर्मी-सर्दी में सीमा पर खडा रहकर सरहद की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि हम सबको देश की सेना के लिए कुछ ना कुछ जरूर करना चाहिए है। उन्होंने कहा कि वो आगे भविष्य में भी सेना के लिए इसी तरह से अनुदान करते रहेगें। मौके पर मौजूद जयपान सिंह हुड्डा (तहसील कल्याण अधिकारी पलवल), आर एस नागर (मंडल लेखा अधिकारी), जिले सिंह भडाना (आल हरियाणा पी डब्लू डी मैकेनिकल वर्कर युनियन के स्टेट उपाध्यक्ष), दीन मोह मद प्रधान, नरेश, लक्ष्मण, दलीप, विजय कुमार सहित अन्य लोगों ने दिनेश की इस काम की सराहना की।