ताजा समाचार

भाजपा विधायक भव्य की आईएएस पत्नी परी के साथ इन अधिकारियों के भी हो सकते हैं तबादले

सत्य ख़बर,चंडीगढ़ ।

हरियाणा में नए साल में अधिकारियों के तबादले शुरू हो गए हैं। सोमवार को पहली लिस्ट जारी हो चुकी है। इस लिस्ट में 18 सीनियर आईएएस की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया था। अब सेकेंड और थर्ड लिस्ट आनी बाकी है। सेकेंड लिस्ट में हिसार के आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई की पत्नी आईएएस परी बिश्नोई का नाम आएगा।

परी 2019 बैच की सिक्किम कैडर की अफसर हैं। उन्हें 2019 में ऑल इंडिया में 30वीं रैंक मिली थी। परी के हरियाणा कैडर में आने को लेकर करीब 2 माह पहले प्रदेश सरकार ने एनओसी देते हुए सहमति जताई थी। माना जा रहा है कि अगले माह डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनल एंड ट्रेनिंग की ओर से परी बिश्नोई को हरियाणा भेज दिया जाएगा।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

इसके साथ दूसरी लिस्ट में सीनियर आईपीएस श्रीकांत जाधव का भी नाम शामिल होगा। सूत्रों के मुताबिक थर्ड लिस्ट में जिलों के डीसी व एसडीएम स्तर के अफसरों के भी ट्रांसफर किए जाएंगे।

ट्रांसफर लिस्ट में 2016 बैच के आईएएस अफसरों को डीसी बनने का मौका मिलेगा। इससे पहले 2015 बैच तक के अफसरों को जिलों में डीसी पद पर तैनाती दी गई थी। 2016 बैच के आईएएस एडीसी सहित अन्य पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। 2016 बैच में कुल 6 अफसर हैं जिनमें से 2 सीधे तौर से आईएएस, जबकि 4 अफसरों को अलग कैडर से सिलेक्ट किया गया था।

हरियाणा के सीनियर आईपीएस श्रीकांत जाधव अभी हिसार रेंज के एडीजीपी हैं। ट्रांसफर लिस्ट में उनका भी नाम हैं। इसकी वजह यह है कि उनका जून 2024 से पहले रिटायरमेंट प्रस्तावित है। चूंकि चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन में रिटायरमेंट के करीब ऑफिसरों को फील्ड की जिम्मेदारी नहीं देने के निर्देश दिए गए हैं, इसलिए उन्हें अब मुख्यालय बुलाने की तैयारी की जा रही है।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

नए वर्ष में पुलिस की अफसरशाही में भी बड़ा बदलाव हो सकता है। चर्चा है कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर की ओर से तबादले की सूची तैयार की जा रही है। जिसमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए जाएंगे। इसके अलावा एडीजीपी व आईजी स्तर के अफसरों के भी तबादले संभावित हैं।

Back to top button