हरियाणा

असंध सरकारी कॉलेज में डीसी रेट की भर्तियों में धांधली के आरोप

एसडीएम को दी शिकायत भर्तियों की जांच के लिए कमेटी का किया जाए गठन

सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – सफीदों के राजकीय कालेज मे डीसी रेट पर हुई भर्तियो मे लगे धांधली व भ्रष्टाचार का मामला जहां अभी शांत नही हुआ था वही असंध के राजकीय महाविद्यालय में भी डीसी रेट पर की गई भर्तियों मे लोगों द्वारा धांधली के आरोप लगाए है। पीडित उम्मीदवार विनोद कुमार व मुनीष ने एसडीएम को दी गई शिकायत मे आरोप लगाया कि हाल ही राजकीय महाविद्यालय असंध मे कुछ डीसी रेट पर भर्तिया निकाली गई थी और इन भर्तियो मे योग्य उम्मीदवारो की अनदेखी करके प्राचार्य हंसराज ने अयोग्य व अपने नजदीकियों को भर्ती किया है। उन्होने दी गई शिकायत मे कहा कि पार्ट-1 में पियन के पद पर लगे बंजरग को पार्ट-2 मे लाईब्रेरी सहायक के पद पर नियुक्त किया गया है जबकि डीसी रेट पर की भर्तियों मे प्रमोशन का कोई प्रावधान नही है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होने कहा कि जिन 4 कर्मचारियों हुसन सिंह, बजरंग, प्रवीन व राजकुमार को फिर से भर्ती किया गया है ,यह कर्मचारी पार्ट-1 के तहत कालेज मे लगाए गए थे वही अब उन्ही कर्मचारियो को पुराने कर्मचारी बता कर नौकरी पर रख लिया गया। लोगो ने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि राजकीय महाविद्यालय असंध मे की गई भर्तियों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। इस मामले मे प्राचार्य हंसराज ने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप मनगढत व तथ्यों से परे है और जो डीसी रेट पर भर्तिया की गई है वो मैरिट के आधार पर की गई है। उन्होने कहा कि कुछ कर्मचारी जो पहले से थे न्यूनतम योग्यता रखते थे उनको रख लिया गया है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button