ताजा समाचार

बेक्रिंग न्यूज : हरियाणा में 22 जनवरी को बंद रहेंगे शराब के ठेके,जानिए क्या है वजह

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा में ड्राई डे रहेगा। सीएम मनोहर लाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में शराब के ठेके बंद रहेंगे।

इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा के वक्त स्कूलों में 2 घंटे के लिए कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

वहीं सोमवार को गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला के शिव मंदिर में पोछा लगाया। शास्त्री कॉलोनी के मंदिर में सफाई के बाद उन्होंने लोगों से भी मंदिरों की साफ-सफाई करने और मांस-मदिरा से दूर रहने को कहा।

वहीं कल रविवार शाम सीएम मनोहर लाल के चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास पर भजन संध्या कराई गई। जिसमें सीएम मनोहर लाल ने भी ‘चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है’ भजन गाया। भजन संध्या में हरियाणा के गवर्नर बंडारु दत्तात्रेय और पंजाब के गवर्नर बनवारी पुरोहित भी मौजूद थे।

Back to top button