ताजा समाचार

दिल्ली महापंचायत के बाद किसानों का है अब यह कार्यक्रम

Delhi Mahapanchayat this program is for farmers

सत्य ख़बर,चंडीगढ़। किसान आंदोलन के दौरान 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से हुई युवा किसान शुभकरण की आज किसान नेता अस्थियां एकत्रित करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान-मजदूर मोर्चा के किसान नेता आज शुक्रवार को बठिंडा के गांव बल्लों पहुंचेंगे यहां युवा किसान शुभकरण सिंह के अस्थियां कलश एकत्रित करेंगे। इसके पश्चात हरियाणा-पंजाब समेत कई राज्यों में कलश यात्रा निकाली जाएगी।

Punjab News: एक ही गांव में चार अर्थियां! जानिए जहरीली शराब के कहर की पूरी कहानी
Punjab News: एक ही गांव में चार अर्थियां! जानिए जहरीली शराब के कहर की पूरी कहानी

किसान नेताओं ने मंच से ये भी ऐलान किया है कि भाजपा और भाजपा गठबंधन के खिलाफ किसान आंदोलन-2 के शहीद शुभकरण सिंह और अन्य शहीदों के नाम पर तख्तियां और काले झंडे दिखाए जाएंगे।

विदित हो कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान-मजदूर मोर्चा के आह्वान पर चल रहे किसान आंदोलन का आज (15 मार्च) 32वां दिन है। सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए हजारों किसान हरियाणा-पंजाब के शंभू-खनौरी के साथ डबवाली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की शहादत दिवस पर देशभर के युवाओं से शंभू बॉर्डर पर पहुंचने की अपील है।

Punjab News: सीमा पर फिर से हलचल! सीजफायर के तीसरे दिन क्यों उड़े ड्रोन क्या छिपा है कोई बड़ा राज
Punjab News: सीमा पर फिर से हलचल! सीजफायर के तीसरे दिन क्यों उड़े ड्रोन क्या छिपा है कोई बड़ा राज

इन मोर्चा ने हरियाणा-पंजाब समेत अन्य राज्यों में युवा दिवंगत किसान शुभकरण के गांव से अस्थियों का कलश लाकर कलश यात्रा निकालने का ऐलान किया है। साथ ही आह्वान किया है कि 22 मार्च को हिसार और 31 मार्च को अंबाला की मोहड़ा अनाज मंडी में शहीदी समागम का आयोजन किया जाएगा।

Back to top button