हरियाणा

फिलहाल नहीं होगा हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार,जानिए वजह

There will be no cabinet expansion in Haryana

सत्य ख़बर,चंडीगढ़ । हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी के कैबिनेट विस्तार पर हाईकमान ने फिलहाल रोक लगा दी है। सबको लोकसभा चुनाव में जुटने के लिए कहा गया है। हालांकि सियासी गलियारों में अगले 2 दिनों में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं चल रही थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक भाजपा हाईकमान ने चुनाव तक कैबिनेट विस्तार नहीं करने को कहा है। इधर पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी नायब कैबिनेट में शामिल होने से फिलहाल इनकार कर दिया है।

सरकार ने कैबिनेट विस्तार को टलता हुए देख पांचों कैबिनेट मंत्रियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जल्द ही उन्हें विभागों का आवंटन सीएम के द्वारा कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी की कैबिनेट में कंवर पाल गुर्जर सबसे ज्यादा पावरफुल होंगे। इसके बाद मूलचंद शर्मा, रणजीत सिंह, जयप्रकाश दलाल और डॉ. बनवारी लाल को रखा गया है। मनोहर सरकार में कंवरपाल के पास एजुकेशन, टूरिज्म और फॉरेस्ट जैसे डिपार्टमेंट थे। अब नए बंटवारे में उन्हें कई अहम बड़े विभागों की जिम्मेदारी मिल सकती है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इसके अलावा मूलचंद शर्मा को भी पहले से ज्यादा विभाग मिल सकते हैं। बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह का कद बढ़ाए जाने की चर्चाएं हैं। पूर्व में कृषि विभाग का काम देख रहे जयप्रकाश दलाल को राजस्व और पंचायत एवं विकास महकमा मिल सकता है। सहकारिता मंत्री का दायित्व निभाने वाले डॉ. बनवारी लाल को स्वास्थ्य महकमे की कमान मिल सकती है।

सचिवालय में मंत्रियों के दफ्तर हुए बंद
सैनी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने की संभावनाओं के बीच हरियाणा सचिवालय स्थित पूर्व मंत्रियों के दफ्तर बंद होने के साथ ही उनके नेम प्लाट उखाड़ दिए गए। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, कमलेश ढांडा, अनूप धानक, संदीप सिंह और ओमप्रकाश यादव के दफ्तर बंद कर दिए गए हैं। हालांकि कुछ एक मंत्रियों के स्टाफ के कमरे शुक्रवार तक खुले रहेंगे, लेकिन विभागीय फाइलों को वापस भेज दिया गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यमंत्री ऑफिस (सीएमओ ) में कुछ ज्यादा खास बदलाव नहीं करेंगे। सैनी ने अभी फिलहाल सिर्फ मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की नियुक्ति के ही आदेश जारी किए हैं। चर्चा है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की टीम के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, APS. डॉ अमित अग्रवाल, आशिमा बराड़ के अलावा तबादलों का काम देख रहे ओएसडी, सुधांशु अपने पद पर बने रहेंगे। सीएमओ में अभी ओएसडी, एडवाइजर व प्राइवेट सेक्रेटरी की छुट्टी तय मानी जा रही है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button