हरियाणा

गांव ढाकल के खेतों में बिजली न आने पर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गांव ढाकल के खेतों में पिछले 10 दिनों से शेड्यूल के हिसाब से पानी न मिलने पर किसानों ने रोषस्वरूप जिला पार्षद प्रतिनिधि अमित ढाकल के नेतृत्व में बिजली निगम के एसडीओ को ज्ञापन सौंपा और शेड्यूल के हिसाब से पर्याप्त बिजली देने की मांग की। किसानों संजीव, रमेश, राकेश, बिंद्र, नरेश, विक्रम, कुलदीप, पवन, शेरी आदि ने कहा कि उनके खेतों में बिजली पिछले 10 दिनों से 8 घंटे के शेड्यूल के हिसाब से नहीं आ रही हैं, जिससे धान की फसल सूखने के कगार पर पहुंचे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि खेतों में बिजली 8 घंटों में से 2 से 3 घंटे ही आ रही हैं, जिससे खेतों को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को कई बार इस बारे में अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अब धान बोने का समय हैं और समय पर बिजली नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी उनकी इस समस्या की ओर ध्यान दें, ताकि वे समय रहते धान की फसल बो सकें। अन्यथा उनको उच्चाधिकारियों को शिकायत करनी पड़ेगी।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

बॉक्स
गांव ढाकल में ओवरलोड होने के कारण बिजली के कट लग रहे हैं, जिस कारण कभी-कभी बिजली बाधित हो जाती हैं। नहीं तो खेतों को सुचारू रूप से बिजली दी जा रही हैं। वहीं पीवीसी जली हुई है, जिसको परचेज कर लिया गया है। किसानों को परेशानी नहीं होने दी जायेगी।
राजेश कुमार, एसडीओ
सब अर्बन सब डिवीजन, नरवाना।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button