हरियाणा

हरियाणा में हनुमान बने कलाकार ने श्री राम बने कलाकार के चरणों में तोड़ा दम

सत्य खबर, भिवानी ।

भिवानी में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामलीला मंच के दौरान हनुमान का रोल निभा रहे कलाकार ने सोमवार को मंच पर ही श्रीराम के चरणों में दम तोड़ दिया। वह एक्टिंग करते हुए श्रीराम बने बच्चे के पैरों में गिर गए।

सबने इसे एक्टिंग समझा और तालियां बजाते रहे। मगर, जब कुछ देर तक उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो लोगों ने उनकी नब्ज चेक की। उनकी नब्ज नहीं चल रही थी। वह तुरंत उन्हें डॉक्टरों के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मरने वाले कलाकार हरीश मेहता हैं। वह 25 साल से रामलीला में हनुमान का रोल निभा रहे थे। यह कार्यक्रम जवाहर चौक पर कार्यक्रम चल रहा था। जब पैरों में गिरे हनुमान बने कलाकार नहीं हटे तो राम बने बच्चे ने उन्हें सीधा किया। तब सबको पता चला कि शायद उन्हें कोई अटैक आया है।

हरीश मेहता बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर थे। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि वह मंचन के दौरान श्रीराम के चरणों में झुके लेकिन खड़े नहीं हो पाए। जब उन्हें हरीश के बेसुध होने का पता चला तो वे उन्हें भिवानी के अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Back to top button