हरियाणा

सराहनीय कार्य करने पर कमल पदोन्नत होकर बने एएसआई

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा पुलिस ने सराहनीय कार्य करने पर एचसी कमल को पदोन्नत करके एएसआई बनाया है। कमल की पदोन्नित होने पर परिजनों व पुलिस कर्मियों में खुशी का माहौल है। कमल 2001 में बतौर सिपाही पुलिस में भर्ती हुए थे और वर्ष 2008 में बी-वन टेस्ट व मधुबन पुलिस एकेडमी में कोर्स करके वर्ष 2011 में फिर हैड-कांस्टेबल बने। इसके बाद कमल ने सफीदों थाना, सिटी थाना जींद व जींद सीआईए में बतौर अनुसंधानकर्ता के तौर पर विभिन्न थानों में सराहनीय कार्य किया।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

कमल ने अपराध पर अंकुश लगाने का काम करते हुए पुलिस विभाग को विशेष सहयोग दिया। इसके अलावा कमल ने वर्ष 2018 में कोर्स उतीर्ण करके आईजी हिसार रेंज व पुलिस अधीक्षक जींद के आदेशानुसार सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) का पद संभाला है। अपनी नियुक्ति पर कमल ने कहा कि वे इस पदोन्नित के उपरांत ओर अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करके अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button