राष्‍ट्रीय

पेटीएम प्रयोग करने वालों के लिए राहत की खबर

Relief news for Paytm users

सत्य खबर, नई दिल्ली । पेटीएम ने यूपीआई सर्विस पर बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने कहा कि उसकी यूपीआई सर्विस सामान्य रूप से काम करती रहेगी. कंपनी इसें जारी रखने के लिए अन्य बैंकों के साथ काम कर रही है. पेटीएम यूपीआई सर्विस पेटीएम पेमेंट्स बैंक के तहत आती है, जिसे हाल में भारतीय रिजर्व बैंक ने 29 फरवरी के बाद ग्राहकों से पैसे लेने से रोक दिया था. जिसके बाद से पेटीएम के शेयरों में तीन कारोबारी दिनों में 42 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पेटीएम की यूपीआई सर्विस को लेकर क्या कहा है?

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

पेटीएम के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि पेटीएम पर यूपीआई सामान्य रूप से काम करता रहेगा. हम बिना किसी बाधा के सर्विस की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए अन्य बैंकों के साथ काम कर रहे हैं. यूजर्स को अलग से कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. इससे पहले शनिवार को कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने शनिवार को वर्चुअल टाउन हॉल का आयोजन किया था. जिसमें कंपनी अधिकारियों के अलावा कंपनी के करीब 900 कर्मचारी मौजूद थे. शर्मा ने कहा था कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा. समस्या के समाधान के लिए आरबीआई और दूसरे बैंकों की ओर से बातचीत की जा रही है. जल्द की इस संकट को दूर कर दिया जाएगा.

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई के अनुसार, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) दिसंबर में बैंकों के बीच टॉप यूपीआई बेनिफिशारी था. कस्टमर्स ने दिसंबर में पेटीएम पेमेंट बैंक ऐप पर 16,569.49 करोड़ रुपए के 144.25 करोड़ ट्रांजेक्शन किए. पेटीएम का भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट (बीबीपीओयू) कारोबार भी पीपीबीएल के तहत आता है. यह सर्विस बिजली-पानी, स्कूल और यूनिवर्सिटी चार्ज जैसे बिल पेमेंट की सुविधा की सुविधा देती है.

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Back to top button