ताजा समाचार

राहुल गांधी 17 फरवरी को करेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन, 20 को राजधानी में प्रवेश करेगी यात्रा

सत्य खबर/नई दिल्ली:

भारत जोड़ो न्याय यात्रा: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है. 16 फरवरी को न्याय यात्रा चंदौली जिले के नौबतपुर गांव से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने जा रही है. न्याय यात्रा 20 फरवरी को अमेठी और रायबरेली होते हुए राजधानी में प्रवेश करेगी।

यात्रा 17 को काशी का भ्रमण करेगी

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा का रूट जारी कर दिया है. कांग्रेस की ओर से जारी रोड मैप के मुताबिक, भारत जोड़ो न्याय यात्रा चंदौली के नौबतपुर गांव से होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रवेश करेगी. रात्रि विश्राम के बाद यात्रा 17 फरवरी को वाराणसी पहुंचेगी। यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. इसके बाद कांग्रेस नेता शहर के गोदौलिया चौराहे पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद यात्रा मंडुआडीह होते हुए भदोही जिले की ओर रवाना होगी।

20 को यात्रा राजधानी में प्रवेश करेगी

कांग्रेस जिला कमेटी ने इस यात्रा के लिए शहर का रूट भी तैयार कर लिया है. जिला कमेटी की ओर से जारी रोड मैप के मुताबिक राहुल गांधी की न्याय यात्रा 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे अमेठी और रायबरेली होते हुए राजधानी में प्रवेश करेगी. मोहनलालगंज क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता न्याय यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके बाद यात्रा तेलीबाग होते हुए शहर के अंदर आएगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा चारबाग स्थित केकेसी कॉलेज से होते हुए आगे बढ़ेगी.

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

घंटाघर क्षेत्र में जनसभा होगी

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी रूट के मुताबिक यात्रा लखनऊ के चारबाग इलाके से नाका चौराहा और रकाबगंज की ओर जाएगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मेडिकल कॉलेज चौराहा होते हुए चौक पहुंचेगी. जहां कांग्रेस नेता घंटाघर इलाके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद यात्रा बालागंज, दुबग्गा होते हुए अवध चौराहे की ओर जाएगी। इसके बाद यात्रा बंथरा में रात्रि विश्राम करेगी।

Back to top button