विकास पर्व के रूप में मनायेंगे विधायक जसबीर देशवाल का जन्मदिवस – जीतेन्द्र देशवाल
सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) – जसबीर देशवाल युवा क्लब के अध्यक्ष जीतेन्द्र देशवाल ने शनिवार को भंभेवा, कालवा, भूरायण, पिल्लूखेड़ा गांवों का दौरा किया और कार्यकर्ताओं को 14 जुलाई को विधायक जसबीर देशवाल के 69वें जन्मदिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया। विधायक जसबीर देशवाल के 69वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में महाऋषि दयानंद सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, पिल्लूखेड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। सभी कार्यकर्ताओं ने 69 पौघे लगाकर विधायक देशवाल की लंबी उम्र की कामना की।
जीतेन्द्र देशवाल ने बताया कि जसबीर देशवाल युवा क्लब सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में जन्मदिन का भव्य आयोजन करेगा। हजारों की संखया में कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद है। उन्होने कहा कि इस मौके पर युवा विकास सम्मेलन, श्रेष्ठ नागरिक सम्मान, कार्यकर्ता बैठक सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जीतेन्द्र देशवाल ने बताया कि हर वर्ष जन्मदिन के मौके पर विधायक जसबीर देशवाल एक साल में पूर्ण हुए कामों का ब्योरा देते है। जीतेन्द्र देशवाल ने कहा कि विधायक देशवाल आज हर युवा के आदर्श है।
उनके जीवन के संघर्ष और सादगी वाले व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। विधायक जसबीर देशवाल ने हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन कर लोगो का दिल जीता है। राजनीति और समाजसेवा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के कारण ही सफीदों हलके में साढ़े चार साल में पांच सौ करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए। उन्होने कहा कि विधायक देशवाल ने पिल्लूखेड़ा में महिला महाविद्यालय की सौगात दिलाकर क्षेत्र के लोगो की तीन दशकों की मांग को पूरा किया है। सफीदों के हर क्षेत्र में आज विकास की लहर चल रही है। जो विकास कार्य दशकों से लंबित पड़े थे आज उनपर तेजी से काम चल रहा है। बिजली, सड़क, पानी और ग्रामीण विकास पर सबसे ज्यादा काम हो रहा है।
कार्यक्रम में सरपंच कालवा दलबीर सिंह, दिलबाग कुुडू, सुबेदार सूरत सिंह, तेजबीर, परमजीत, राजबीर, कुलबीर, बिजेन्द्र, हरदेवा, मनफूल, रविन्द्र फौजी, राममेहर, जोगिन्दर, जसबीर, अजीत, राजेन्द्र, ज्ञान सिंह, राजकुमार, रामसेवक, बिल्लू इत्यादि लोग मौजूद थे।