राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने कम्पनी अकाउंटेंट पर दर्ज किया 80 लाख की धोखाधड़ी का मामला

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के थाना उद्योग विहार पुलिस ने एक निजी कंपनी के पूर्व अकाउंटेंट पर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में केस दर्ज कर किया है। यह मामला पुलिस ने कंपनी के निर्देशक की शिकायत पर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्योग विहार फेज चार स्थित टीएसपी कंपनी के निदेशक सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कम्पनी में राजकुमार मौर्या जिला प्रतापगढ़ (यूपी) निवासी दो जनवरी 2021 से अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। आरोपी ने शुरू में काफी इमानदारी से कार्य किया। इसके बाद आरोपी को बैंक से राशि ट्रांसफर करने व अन्य प्रशासनिक कार्य करने की भी इजाजत दे दी गयी थी। तथा नेट बैंकिग के यूजर आईडी व पासवर्ड भी बता दिए गए। सुमित के अनुसार आरोपी ने अपनी शादी के लिए नौ से 23 नवंबर 2023 तक छुट्टी मांगी और 50,000 रुपये एडवांस दिये गए थे। अकाउंटेंट के जाने के बाद वह खुद कार्य को देखने लगे। इसमें पाया कि आरोपी ने करीब 80 लाख रुपये का गबन किया है। वहीं उसने दो दिसंबर 2023 के बाद ऑफिस आना बंद कर दिया व फोन भी ऑफ कर लिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Back to top button