हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर नियमों की अवहेलना पर किए चालान

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम यातायात पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 410 वाहन चालकों के चालान किए हैं। जिसमें 32 ओवर स्पीड वाहन चालको और 258 रॉन्ग साईड चलने वाले वाहन चालकों के किए गए।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

बता दें कि द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दुपहिया वाहन, ट्रैक्टर ट्रॉली, तीन पहिया वाहन/टेंपो, बैलगाड़ी, रिक्शा, साईकिल इत्यादि वाहनों का प्रवेश वर्जित है। अतः इन वाहन चालक सुनिश्चित करें कि द्वारका एक्सप्रेस-वे पर वर्जित वाहनों को लेकर ना जाए और सदैव यातायात नियमों की पालना करें। इसके अतिरिक्त एक्सप्रेस-वे पर लोगों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए व ओवरस्पीड में वाहनों को चलाने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने के उद्देश्य से द्वारका एक्स्प्रेस-वे पर 01 इंटरसेप्टर व्हीकल भी लगाया गया है, जिससे तेज रफ्तार/ओवर स्पीड वाहनों पर लगाम लगाने के लिए वाहन चालाकों के चालान भी किए जा रहे है।

द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साईड वाहनों के चलाने से एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है, इस सम्बन्ध में भी संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा सभी 05 जोनल अधिकारियों को विशेष दिशानिर्देश दिए गए हैं व रॉन्ग साईड चलने वाले वाहन चालकों विशेष निगरानी रखने व चालान करने आदेश दिए है। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर सफर को सुरक्षित बनाने के लिए NHAI के साथ परामर्श करके सभी एंट्री/एग्जिट प्वाइंटो पर मदद के लिए NHAI मार्शल भी दिन और रात के लिए नियुक्ति कराए गए हैं, ताकि यात्रियों/रोड यूजर्स/लोगों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button