बड़ी खबर :दिल्ली के सीएम केजरीवाल गिरफ्तार
Arvind kejriwal arrested in liquor policy case
सत्य खबर,नई दिल्ली ।दिल्ली के कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. देर शाम सीएम केजरीवाल के घर पहुंची ईडी की टीम ने उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ईडी कार्यालय में ही उनका मेडिकल कराया जाएगा. इसके लिए RML से डॉक्टरों की टीम हेडक्वार्टर जा रही है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से बयान जारी किया गया है, इसमें कहा गया है कि सीएम केजरीवाल पद से इस्तीफा नहीं देंगे. हम अपनी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे. वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अर्जी भी दाखिल कर दी गई है. उधर ईडी मुख्यालय में केजरीवाल का मेडिकल कराए जाने की तैयारी है.
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसे असंवैधानिक बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉम X पर पोस्ट करते हुए लिखा, चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है.
दिल्ली हाईकोर्ट से लगा था झटका
बता दें कि दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट से फौरी राहत देने की मांग की थी. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. इसके साथ ही ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह में जवाब देने को कहा था.
देर शाम पहुंची ईडी की टीम
बता दें कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद देर शाम ईडी की टीम सीएम आवास पर पहुंची थी और सीएम केजरीवाल से पूछताछ शुरू की थी. ईडी की टीम ने उनके आवास पर सीएम केजरीवाल से करीब दो घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद ईडी की टीम उन्हें लेकर ईडी हेडक्वार्टर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.