हरियाणा

गर्भवती होने पर गर्लफ्रेड़ को छोड़ भागा ब्वायफे्रड़

सत्य खबर, नई दिल्ली ।

करनाल में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका को मां बनाकर शादीशुदा प्रेमी फरार हो गया। अब अपने दो साल के बच्चे को गोद में लेकर प्रेमिका अधिकारियों की चौखट पर न्याय की गुहार लगा रही है। महिला के मुताबिक उसे न्याय देने की बजाय टरकाया जा रहा है।

वह माल रोड पर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने खड़ी होकर और हाथ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बैनर लेकर अपना दर्द अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। पुलिस बताती है कि प्रेमी विदेश में है।

पीड़िता ने बताया कि वह करनाल की रहने वाली है और 2020-21 में उसकी मुलाकात कुरुक्षेत्र के युवक से हकीकत नगर (करनाल) में एक शादी समारोह में हुई थी। बाद में फ्रेंडशिप हो गई और फ्रेंडशिप प्यार में बदल गई। दोनों ने आपस में संबंध भी बनाए। इस दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई। प्रेग्नेंसी के बारे में युवक को बताया भी, लेकिन युवक ने बोल दिया कि कोई बात नहीं, वह उससे शादी कर लेगा। उससे कई बार कहती थी कि वह उसके घर वालों से मिलना चाहती है, लेकिन युवक उसे आश्वासन देता रहा कि वह अपने घर वालों को जल्दी ही मना लेगा और फिर वे शादी कर लेंगे।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

इस बीच प्रेमी ने उससे दूरियां बनानी शुरू कर दीं। साथ में धमकियां दीं। वीडियो कॉल पर ढंग से बात नहीं करता था।

शादीशुदा होने का चला पता

पीड़िता ने बताया कि जब वह 6 माह की गर्भवती थी तो उसे किसी तरह से पता चल गया कि उसका प्रेमी शादीशुदा है और उसका एक लड़का भी है। जिसके बारे में उसने अपने प्रेमी से सवाल जवाब शुरू कर दिए। जिसके बाद प्रेमी उसे छोड़कर फरार हो गया। उसने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसको पता ही नहीं चला वह कहां गया।

उसके जितने भी दोस्त थे, उनसे कॉल किया गया तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया। उसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन वह अब तक न्याय के लिए धक्के खा रही है। पीड़िता ने बताया कि इसी गम में उसकी मां की भी मौत हो गई। जब उसकी डिलीवरी हुई तो वह अस्पताल में भी अकेली थी, उसका साथ देने वाला कोई नहीं था। अब उसका बच्चा दो साल का हो चुका है।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

वह सदर थाना में जाती है तो जांच अधिकारी उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं देती। उल्टा उसी पर सवाल खड़े कर देती है। जांच अधिकारी कहती कि आरोपी विदेश गया हुआ है।

Back to top button