हरियाणा

गुरुग्राम में पुस्तक विक्रेताओं पर सीएम उड़नदस्ता की छापामारी

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के सदर बाजार में शनिवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम के पुस्तक विक्रेताओं पर रीड कर एनसीईआरटी की नकली किताबों की जांच पड़ताल की। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने जैसे ही दस्तक दी तो सदर बाजार के पुस्तक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। टीम ने राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की नकली किताबों की बिक्री की जानकारी मिलने पर रेड की जिससे नकली किताबें बैचने वालों का पर्दाफाश हो सके। टीम ने सात दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी की सूचना पाकर अन्य पुस्तक विक्रेता अपनी अपनी दुकानों को बंद कर फरार हो गए। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता का दावा है कि फरार होने वाले दुकानदारों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। NCERT की नकली किताब की बिक्री करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

उड़नदस्ता के पुलिस उप अधीक्षक इंद्रजीत सिंह को कई दिनों से NCERT के नकली किताबों की बिक्री होने की सूचना मिल रही थी। सूचना मिलने के बाद उड़नदस्ता की टीम ने अपने स्तर पर कई दिन तक सदर बाजार में पुस्तक विक्रेताओं के पास खुफिया रूप से जाकर पूरी जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल में नकली किताबों की बिक्री की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व NCERT के विशेषज्ञों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया। शिक्षा विभाग और मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में नकली किताबें बरामद हुई है। नकली किताब बेचने वाले दुकानदारों में छापेमारी अभियान से हड़कंप मचा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि नकली किताबों की बिक्री कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नकली किताबें छात्रों के सेहत और आंखों के लिए बेहद हानिकारक है। नकली किताब छापने वाले घटिया कागज और स्याही का प्रयोग करते हैं। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर किताबों की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल पूरी होने के उपरान्त नकली पुस्तक बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button