हरियाणा

एसवाइएल पर बोले मुख्यमंत्री, केंद्र व राज्यों को करनी पड़ेगी पहल, निकल जाएगा हल – मुख्यमंत्री

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर 15 अगस्त से प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू होने वाली है, उन्होंने कहा कि चुनाव के चलते ही हर वर्ग की बैठक ली जा रही है ताकि उनकी समस्याओं का समाधान भी हो सके, मुख्यमंत्री आज रोहतक में थे, उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पेड़ लगाने को लेकर प्रेरित भी किया और कहा पेड़ो की देखभाल करने पर हर 6 महीने में उन्हें 50 रुपए प्रोत्साहित राशि भी दी जाएगी।

विधनसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हर वर्ग की बैठक ली जा रही है, सबका विकास और सबका साथ कि भावना से बीजेपी कर रही है काम,ये कहना है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का, उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग की समस्या को रहने नही दिया जाएगा, उन्होंने रोहतक में व्यापारियों के साथ बैठक की ओर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया उन्होंने कहा कि अब व्यापारियों के स्टॉक का भी इंशोरेंस किया जाएगा, सीएम आज रोहतक में थे और उन्होंने अलग अलग कई कार्यक्रमो में शिरकत कि।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

सीएम मनोहर लाल ने एसवाईएल के मुद्दे पर भी बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही एसवाईएल का मुद्दा भी सुलझ जाएगा, उन्होंने कहा कि 3 सितम्बर को मामले की सुनवाई है और उम्मीद करते है अच्छा फैसला आएगा, उन्होंने जल संकट पर भी चर्चा करते हुए कहा कि जल का संकट हमे ओर संकट में डाल सकता है, उन्होंने माना कि सरकारी भवनों से आने वाले पानी से रिचार्ज नही हो पा रहा है लेकिन अब सरकार ने एजेंसी को हायर किया जिसके तहत 500 मीटर के भवनों से आने वाले पानी को रिचार्ज किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के युवाओ को रोजगार मुहैया करने पर भी बयान देते हुए कहा कि रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमे निजी कंपनियों से ओमयू भी साइन किया जाएगा और युवाओ को ज्यादा सेज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button