ताजा समाचार

‘सरकार Delhi में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी में है’, AAP मंत्री Atishi का बड़ा दावा

Atishi on Modi Government: आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री Atishi का दावा है कि Modi सरकार Delhi में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके विश्वस्त सूत्रों ने जानकारी दी है कि Delhi में चुनी हुई सरकार के खिलाफ साजिश हो रही है. Delhi सरकार के अधिकारी बैठक में नहीं आ रहे हैं.

शुक्रवार 12 अप्रैल को Atishi ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 20 साल पहले के मामले में विभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. Delhi में अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग नहीं हो रही है. झूठे आरोप में Arvind Kejriwal को गिरफ्तार किया गया है.

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

‘Kejriwal सरकार के खिलाफ रची जा रही है साजिश’

Atishi का दावा है कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को पसंद करती है. लेकिन Delhi की चुनी हुई केजरीवाल सरकार के खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है. BJP की केंद्र सरकार Delhi में राष्ट्रपति शासन लगाने जा रही है. पिछले कुछ दिनों से Delhi में किसी भी वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती नहीं की जा रही है. कई विभाग खाली हैं, जहां अधिकारी मौजूद नहीं रहते.

Delhi के LG भी बिना वजह गृह मंत्रालय को पत्र लिख रहे हैं कि सरकार काम नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री Kejriwal के निजी सचिव को भी बिना वजह हटाया जा रहा है. ये सब संकेत हैं कि Delhi में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी चल रही है.

BCCI Central Contract List: BCCI की नई केंद्रीय अनुबंध लिस्ट में बड़ा बदलाव, जितेश शर्मा समेत 9 खिलाड़ी बाहर
BCCI Central Contract List: BCCI की नई केंद्रीय अनुबंध लिस्ट में बड़ा बदलाव, जितेश शर्मा समेत 9 खिलाड़ी बाहर

Back to top button