राष्‍ट्रीयहरियाणा

श्मशान घाट की दीवार गिरना अत्यंत दु:खदाई घटना, जीवन मरण, यश अपयश सब विधि हाथ : सीकरी

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में गत  शनिवार को  सायं राम बाग श्मशान घाट मदनपुरी गुरुग्राम की अचानक एक दीवार गिरने से हुई पांच  मौत दिल को हिला देने वाली भयावह अकस्मात हृदयविदारक घटना थी। श्री  सीकरी ने  ईश्वर के चरणों में नतमस्तक हो उसकी लीला को समझने के सिवाय इंसान के पास कोई और विकल्प नहीं होता है। उसे स्वीकार करना ही हमारा फ़र्ज़ है।

Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?
Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?

पंजाबी बिरादरी महासंगठन गुरुग्राम के अध्यक्ष बोधराज सीकरी, जोकि किसी कारणवश गुरुग्राम से बाहर थे, उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली वह लगातार अपने मित्रों के माध्यम से मृतक परिवार से दूरभाष से संपर्क में रहे और 23 अप्रैल को गुरुग्राम पहुंचते ही पंजाबी बिरादरी महा संगठन के पदाधिकारियों सर्वश्री रामलाल ग्रोवर सहित अन्य  बिरादरी के लोगों के साथ सभी पांचों मृतक के घर सांत्वना देने   अपनी टीम के साथ पहुँचे। साथ ही उन्होंने शोकसंतप्त परिवार के सभी सदस्यों को सांत्वना भी दी। इसके अतिरिक्त सभी उपस्थित बिरादरी के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करके पंजाबी बिरादरी महा संगठन की ओर से एक सहयोग राशि सहायता के रूप में भी दी। बोध राज सीकरी ने दिवंगत आत्मा के परिवार वालों को बताया कि इन हालात में व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता परंतु इंसानियत के नाते हमारा कर्तव्य बन जाता है कि एक तुच्छ राशि से आपकी वित्तीय दृष्टिकोण से मदद की जाये। यह राशि हर परिवार को बिना किसी भेदभाव के चाहे वह किसी जाति या वर्ग का है, दी गई।

बोध राज सीकरी ने बताया कि जन्म मरण, सुख दु:ख के भोग,लाभ हानि , प्यारों का मिलना बिछुड़ना, यह सब काल के अधीन है। होनी बड़ी बलवान है। ऐसा विचार कर किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है। बोध राज सीकरी ने परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया कि भविष्य में किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हुई तो बिरादरी अवश्य करेगी।

JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?
JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?

 

Back to top button