ताजा समाचार

हरियाणा के इन तीन अधिकारियों की बढ़ी ताकत,जानिए कैसे

सत्य खबर ,चण्डीगढ़ ।

हरियाणा सरकार ने 3 अफसरों की जिम्मेदारी में बढ़ोतरी की है। इसे लेकर मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने ऑर्डर जारी कर दिए हैं। आईएएस ऑफिसर पार्थ गुप्ता अभी फरीदाबाद में मेट्रोपालिटन अथॉरिटी में एडिशनल चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर की जिम्मेदारी देख रहे हैं। अब सरकार ने उन्हें फरीदाबाद स्टार्ट सिटी के CEO की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।

Delhi Oxidation Plant: 85 करोड़ की बर्बादी या घोटाला? तिमारपुर प्लांट की हालत देख चौंके जल मंत्री
Delhi Oxidation Plant: 85 करोड़ की बर्बादी या घोटाला? तिमारपुर प्लांट की हालत देख चौंके जल मंत्री

इसके अलावा सरकार की ओर से दो एचसीएस अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बढ़ाई गई है। एचसीएस राधिका सिंह को अपनी वर्तमान जिम्मेदारी के अलावा अब मुख्यमंत्री का ओएसडी प्रथम बनाया गया है। शिवजीत भारती को वर्तमान जिम्मेदारियों के अलावा मुख्यमंत्री का ओएसडी द्वितीय बनाया गया है।

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

Back to top button