गांव बडनपुर में जन्मदिन पर 111 पौधे लगाकर मनाई खुशियां
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव बडनपुर के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में समर्पण-एक शुरूआत ट्रस्ट के संरक्षक राममेहर सिंह ने जन्मदिन पर 111 पौधे लगाकर खुशियां मनाई। इस मौके पर मानव मित्र मंडल के सदस्य भी मौजूद रहे। राममेहर सिंह ने कहा कि जन्मदिन पर लोग केक व अन्य चीजों पर पैसे फिजूल करते हैं, जिससे किसी को फायदा नहीं होता है। ऐसे खुशी के अवसर पर पौधरोपण करना चाहिए, ताकि दूसरों को प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि पहले वे अपने जन्मदिन पर केक काटते थे, लेकिन अबकी बार उन्होंने जन्मदिन पर 111 पौधे लगाने की सोची। जिससे केक आदि पर खर्च होने रूपयों को पर्यावरण के संरक्षण में लगा दिया गया। उन्होंने कहा कि ये 111 पौधे आने वाले समय में पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के साथ-साथ आक्सीजन भी देंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जन्मदिन पर पौधरोपण करना चाहिए। इस अवसर पर योगी एतवार नाथ, मायासिंह, अनिल गर्ग, संजय भारद्वाज, नरेश वत्स, कर्मचंद मित्तल, दिनेश गोयल, अतुल वर्मा आदि मौजूद थे।