उज्जैन कलेक्टर एसपी ने किया प्री पैड बूथ का शुभारंभ, यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने पर अब लगेगी पाबन्दी !
सत्य खबर, उज्जैन, श्रुति घुरैया :
महाकाल की नगरी उज्जैन में यात्रियों की सुविधा के लिए उज्जैन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सार्थक पहल की हैं. सोमवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने 3 प्रीपेड बूथ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौर, निरीक्षक यातायात पुलिस दिलीप सिंह परिहार, अध्यक्ष ऑटो रिक्शा संघ नंद किशोर सोलंकी सहित ऑटो चालक उपस्थित रहे।
बता दे की उज्जैन में आने वाले यात्रियों से औटो और इ – रिक्शा चालक मनमाना किराया वसूला करते थे साथ ही कई बार यात्रिओं को दुर्व्यवहार का भी शिकार होना पड़ता था। जिसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एसपी ने रेलवे स्टेशन के बाहर प्री पैड बूथ शुरू किया है। जिससे अब उज्जैन में आने वाले यात्री तय शुल्क अनुसार प्री पैड बूथ से ऑटो बुकिंग कर सकेंगे। बता दे की कुल 3 प्रीपेड बूथ शुरू किए गए हैं। जिसमे उज्जैन रेलवे स्टेशन के बहार दो और एक प्रीपेड बूथ महाकाल मंदिर के निर्गम गेट के पास स्थापित किया गया हैं। जहां से यात्री अपने गंतव्य स्थान के लिए निर्धारित दर अनुसार ऑटो की बुकिंग कर सकेंगे।