ताजा समाचार

देश में छठे चरण का मतदान जारी जानिए कहां पर क्या है स्थिति

सत्य खबर ,नई दिल्‍ली।

छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. छठे चरण में कुल 889 उम्मदवार मैदान में हैं. छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल और बिहार की 8-8, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होने जा रहा है. मनोज तिवारी, महबूबा मुफ्ती और कन्हैया कुमार समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.

आपका एक वोट न्याय की स्थापना करेगा- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देसवासियों से वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मेरे प्यारी बहनों, मेरे भाइयों, आपका वोट ही देश का भविष्य तय करता है. आपका एक-एक वोट देश में हो रहे अन्याय के खिलाफ पड़ना चाहिए. किसान हों, जवान हों या पहलवान- जिनपर भी अन्याय हुआ, उन्हें न्याय दिलाने के लिए वोट कीजिए. आपका एक वोट अन्याय का अंत कर न्याय की स्थापना करेगा.

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे- नवीन जिंदल

कुरूक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल ने वोट डालने के बाद कहा कि हमने कोशिश की है कि जन-जन तक हम अपने संदेश को पहुंचाएं. लोगों में भाजपा के प्रति उत्साह है. भाजपा बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी. प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. मैं सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि बढ़ चढ़कर मतदान करें.

पुरी: काम नहीं कर रही EVM मशीन

ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा कि EVM मशीन काम नहीं कर रही है. मैं रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहा हूं. मैं उनसे रिक्वेस्ट करूंगा कि टाइम को बढ़ाया जाए.

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

महबूबा मुफ्ती, लगाया ये आरोप

पीडीपी प्रमुख और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पीडीपी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के थानों में बंद किया जा रहा है. कई जगहों पर EVM की शिकायत है. इतना डरते थे तो LG साहब बताते मैं चुनाव ही न लड़ती.

Back to top button