ताजा समाचार

‘मौत का सौदागर’ और ‘गंदे नाले का कीड़ा’: PM Modi का जवाब – “24 साल में मैंने ‘अपमान सुरक्षित’ बन गया हूँ”

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री Narendra Modi ने समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में PM Modi ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने ऊपर हुए हमलों का जिक्र किया. PM Modi ने कहा कि पिछले 24 साल से गालियां सुन-सुनकर मैं ‘गाली प्रूफ’ बन गया हूं.

मुझे ‘गंदी नाली का कीड़ा’ किसने कहा?

उन्होंने कहा कि मेरे लिए ‘मौत का सौदागर’, ‘गंदी नाली का कीड़ा’ जैसी कई गालियां दी गईं। यह किसने कहा? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था. 101 गालियां गिनाई गईं. इसलिए चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि उन्हें गाली देने का अधिकार है और वे इतने निराश हो गए हैं कि गाली देना और अभद्र भाषा का प्रयोग करना उनका स्वभाव बन गया है।

'मौत का सौदागर' और 'गंदे नाले का कीड़ा': PM Modi का जवाब - "24 साल में मैंने 'अपमान सुरक्षित' बन गया हूँ"

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

मुसलमानों के लिए ओबीसी कोटा पर कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश और उस पर सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी पर PM Modi ने कहा, जब कलकत्ता हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था. लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि अब वे वोट बैंक की राजनीति के लिए न्यायपालिका का दुरुपयोग कर रहे हैं। यह स्थिति किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जा सकती.

बंगाल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य होगा

प्रधानमंत्री Modi ने कहा कि बंगाल चुनाव में टीएमसी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में हम तीन थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 तक पहुंचाया। पिछले चुनाव में हमें भारी बहुमत मिला था। इस बार पूरे भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला कोई राज्य है तो वह पश्चिम बंगाल है. बीजेपी को सबसे ज्यादा सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है. वहां चुनाव एकतरफा है.

क्या Modi ने केजरीवाल को जेल भेजा?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा कि बेहतर होगा कि ये लोग संविधान पढ़ें, देश का कानून पढ़ें, मुझे किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है. जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि कौन जेल जाएगा इसका फैसला PM Modi करते हैं. विपक्ष के इस आरोप पर कि PM Modi आरक्षण खत्म कर देंगे, इस सवाल के जवाब में PM Modi ने कहा कि उन्होंने ये पाप किया है. मैं उनके खिलाफ बोल रहा हूं और इसीलिए उन्हें झूठ बोलने के लिए ऐसी चीजों का सहारा लेना पड़ रहा है.’

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

ओडिशा में सरकार बदल रही है

वहीं, ओडिशा को लेकर PM Modi ने कहा कि ओडिशा का भाग्य बदलने वाला है. वहां सरकार बदल रही है. मैंने कहा है कि मौजूदा ओडिशा सरकार की आखिरी तारीख 4 जून है और 10 जून को बीजेपी के मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेंगे.

Back to top button