पानीपत की संस्कृति तिवारी ने जीता मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया 2024 का खिताब
सत्य खबर,पानीपत।
पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) में कार्यरत श्री श्रीश तिवारी सहायक प्रबन्धक (ईएमएस) की बेटी संस्कृति तिवारी ने कड़ी स्पर्धा के बीच में मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया 2024 का खिताब जीता। इस अवसर पर परिधि शर्मा जो की मिस कॉस्मॉस क्वीन इंडिया 2024 हैं उन्होंने सुश्री संस्कृति को मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया 2024 का ताज पहनाया। इस इवेंट का आयोजन कॉसमॉस क्वीन इंडिया संगठन द्वारा 24 मई, 2024 को होटल विस्तारा, बैंगलोर में किया। संस्कृति अब इस वर्ष जुलाई माह में कोलंबिया में मिस यूनिवर्सल ग्रैंड 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
केवल 22 साल की उम्र में ही संस्कृति एक राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता में विजेता बनी और जिन्होंने इस प्रतियोगिता के दौरान अपनी प्रतिभा से सभी जजों एवं दर्शकों से समान रूप से सराहना पाई। संस्कृति, बीबीए स्नातक होने के साथ-साथ एक उद्यमी भी है और सफलतापूर्वक अपना ज्वेलरी ब्रांड “सांश” चला रही है तथा एथनिक ज्वेलरी की एक बड़ी रेंज के साथ अपना व्यवसाय चलाती है। इसके अलावा नृत्य, गायन, तैराकी और यात्रा करना उनके कुछ प्रमुख शौक हैं।
अपनी इस जीत पर संस्कृति ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि, “मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता जीतना मेरे लिए एक असाधारण भावनात्मक और संतुष्टिदायक अनुभव है। भारत का प्रतिनिधित्व करना हमेशा से मेरे दिल के सबसे करीब रहने वाला सपना रहा है। अपने देश के प्रति मेरा प्यार कभी कम नहीं हुआ। मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, अमूल्य सबक सीखे हैं और मैं हर असफलता से सीख लेकर और मजबूत हुई हूं।”
उल्लेखनीय है कि संस्कृति की माँ नीलम तिवारी ने भी अगस्त 2023 में गृहलक्ष्मी मासिक पत्रिका द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में “मिसेज इंडिया फिट एंड एक्टिव 2023” की खिताब जीता। मां-बेटी की यह जोड़ी न केवल इंडियनऑयल बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं जिन्होंने अपनी आकांक्षाओं, लक्ष्यों एवं करियर को आगे बढ़ाने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रण लिया है।