हरियाणा में चुनाव परिणाम से पहले झटका, सफर हुआ महंगा
सत्य खबर, चंडीगढ़ । Shock before election results in Haryana, travel becomes expensive
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देशभर में टोल दरों में बढ़ोतरी कर दी है। हरियाणा में नेशनल हाईवे पर लगने वाले सभी टोल महंगे हो जाएंगे। टोल की दरों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। यह कीमतें 1 अप्रैल से लागू होनी थी मगर चुनाव के चलते इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था। टोल की बढ़ी कीमतों का असर वाहन चालकों पर तो पड़ेगा ही साथ ही इससे परिवहन भाड़े पर भी असर पड़ेगा।
इससे अन्य वस्तुओं के दाम भी प्रभावित हो सकते हैं। देश में सड़कों का जिस तरह से जाल बिछाया गया है। उस हिसाब से सरकार टोल के जरिए लागत वसूल करती है। बता दें कि हर टोल पर हर साल कर संग्रह बढ़ता है।
हिसार की बात करें तो हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे। हिसार में रामायण, लांधड़ी, बारो पट्टी, चौधरीवास और बास में टोल प्लाजा बनाए गए हैं। एनएचएआई के टोल अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार हर साल संचालन खर्च का आंकलन कर टोल दरों की समीक्षा की जाती है। नई दरें एक अप्रैल से लागू की जाती हैं। इस बार चुनाव आचार संहिता के चलते अप्रैल में टोल दरों में संशोधन नहीं किया गया।
2 से 5 प्रतिशत की हुई वृद्धि
रामायण मय्यड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी टोल टैक्स में दो से पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अब कारों के लिए टोल टैक्स 90 रुपए से बढ़कर 95 रुपए हो गया है। अब ओवरसाइज्ड वाहनों को 590 रुपए की जगह 605 रुपए चुकाने होंगे।Shock before election results in Haryana, travel becomes expensive