कमजोर विद्यार्थियों को अध्यापक दें अतिरिक्त समय – मनदीप कुमार
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर मे सक्षम हरियाणा योजना से संबन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अध्यापकों की मेगा सक्षम बैठक मे स्थानीय एसडीएम मनदीप कुमार ने निर्देश दिया कि अध्यापक विद्यार्थियों को शैक्षिक स्तर अनुसार श्रेणियों मे विभाजित करके सचिबद्ध करें और कमजोर विद्यार्थियों को पढाई का अतिरिक्त समय दें ताकि वे भी होशियार विद्यार्थियों के बराबर खड़े हो सकें।
उन्होने कहा कि हर स्कूल मे इस योजना के तहत बच्चों की हर परिक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को ध्यान से मूल्यांकन हो, उनका रिकार्ड तैयार रहे, हर विषय का सक्षम रिकार्ड हो और इसकी समय समय पर समीक्षा होती रहे। उन्होने कहा कि इसकी साप्ताहिक योजना हो और साप्ताहिक परिक्षा हो। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. नरेश वर्मा, बीआरपी सुमन लता, एबीआरसी सत्यदेव वशिष्ठ व सभी स्कूल प्रभारी उपस्थित थे।