हरियाणा
चंद्रशेखर स्कूल की हैंडबाल टीमें जिलास्तरीय प्रतियोगिता में रही प्रथम
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दनौदा कलां की हैंडबॉल टीम अंडर-17 और अंडर-19 ने खंड स्तर के बाद जिला स्तर पर भी आयोजित प्रतियोगिता मेंं प्रथम स्थान प्राप्त किया। खिलाडिय़ों ने इस मुकाबले में अपनी विपक्षी टीम गोपाल विद्या मंदिर जींद को पराजित कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्य राजाराम ने कहा कि गांव दनौदा की हैंडबाल की दोनों टीमों ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर गांव व स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हैंडबाल टीम अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी और उनको विश्वास है कि वहां भी दोनों टीमें प्रथम स्थान हासिल करेंगी। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।