हरियाणा

गांव ईस्माइलपुर के नीरू ने पहला मुकाबला जीतकर किया क्वार्टरफाइनल में प्रवेश

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गत एक अगस्त से 9 अगस्त तक कुवैत में चल रही एशियन स्कूल बॉक्सिंग चैम्पियनशिन में गांव ईस्माईलपुर के खिलाड़ी नीरू ने अपना पहला मुकाबला जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रशिक्षक वेदप्रकाश ने बताया कि खिलाड़ी नीरू पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बॉक्सिंग के भार वर्ग 40 किलोग्राम में अपना पहला मुकाबला ईराक से जीतकर अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने बताया कि अब खिलाड़ी नीरू का क्वाटरफाईनल मुकाबला 5 अगस्त को कजाकिस्तान से होगा। उन्होंने बताया कि नीरू केएम बॉक्सिंग क्लब की ओर से खेलते हुए मुक्केबाजी का दम दिखा रहा है तथा सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुका है। खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर हरियाणा महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी, प्रो. सुरेन्द्र डीपी, कोच संदीप नैन, मनोज, सरपंच रेणु बाला मोर व राजेश मोर सहित ग्रामीणों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button