आदर्श स्कूल के खिलाडिय़ों ने बॉक्सिंग व स्केटिंग में लहराया परचम
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय के खिलाडिय़ों ने विद्या भारती हरियाणा द्वारा शिक्षा भारती रामनगर रोहतक में आयोजित 32वीं तीन दिवसीय प्रान्तीय बॉक्सिंग व स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। पीटीआइ मदन व संजीव कुमार के नेतृत्व में 7 खिलाडिय़ों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि सुरेन्द्र पुत्र दरवेश ने अंडर-14 बॉक्सिंग में प्रथम, अरूण पुत्र रिषीपाल ने अंडर-17 बाक्सिंग में प्रथम, दिव्यांश पुत्र रवि ने स्केटिंग क्वार्ड 500 मीटर व 1000 मी. में प्रथम, समर श्योकंद पुत्र रामनिवास ने स्केटिंग इनलाईन 500 मीटर व 1000 मीटर में द्वितीय तथा सतदेव कुमार पुत्र रामकुमार सिंह ने स्केटिंग इनलाईन 500 मीटर व 1000 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भारतभूषण गुप्ता, प्रबंधक नीरज नागपाल व कोषाध्यक्ष दिनेश गोयल द्वारा शारीरिक शिक्षक मदन व आचार्य संजीव को टीम सहित बधाई दी गई। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।