हरियाणा

नेट में भारतवर्ष में 20वां रैंक प्राप्त करने पर अंजलि को किया सम्मानित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

आर्य कन्या महाविद्यालय की रसायन विज्ञान प्राध्यापिका अंजलि गोयल को सीएसआरआई नेट उत्तीर्ण करने पर विद्यालय में सम्मानित किया गया। प्राचार्या उषा मित्तल ने बताया कि अंजलि इस विद्यालय की ही पूर्व छात्रा रही है। नेट की परीक्षा में अंजलि ने केमिस्ट्री में अखिल भारतीय स्तर पर 20वां रैंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया है। अंजलि एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा के पहले बैच में जींद से योग्यता प्राप्त करने वाली छात्राओं मे से एक थी। प्राध्यापिका अंंजलि को स्मृति चिह्न और उपहार देकर सम्मानित किया गया। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व अध्यापिकाओं को दिया। इस उपलब्धि पर प्रधान कृष्ण लाल, प्रबंधक रमेश गर्ग, कोषाध्यक्ष भगवान दास, इंद्रजीत आर्य, विजय आर्य, अश्विनी आर्य, नरेश चंद्र, अनिल आर्य, विवेक आर्य, अनुराग आर्य, आमोद कुमार, हरीश आर्य, आदित्य आर्य, योगेश आर्य, योगेन्द्र पाल, विनीत आर्य आदि ने बधाई संदेश भेजा।

फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद
फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद

Back to top button