आखिर 15 घण्टों के अंदर क्यों हिल गया पूरा मध्यप्रदेश ?
सत्य खबर, श्रुति घुरैया, मध्यप्रदेश :
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से 15 घाटों के अंदर दीवार ढहने से दो बड़े हादसे हुए, जिसमें 13 बच्चों की मौत हो गई. पहला हादसा शनिवार शाम रीवा में हुआ। जहां एक दीवार ढहने से 4 बच्चों की दबने से मौत हो गई. वही दूसरा हादसा आज सागर में हुआ. जहां दीवार ढहने से शिवलिंग बना रहे 9 बच्चों ने की जान चली गई।
ये है पूरा मामला –
घटना रहली विधानसभा के सानौधा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. जहां सुबह करीब 10 बजे पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम चल रहा था. रविवार की छुट्टी होने के चलते शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी पहुंचे थे. इसी दौरान मंदिर परिसर के बाजू वाली दीवार भरभराकर गिर गई. जिसमें दबने से बच्चों की मौत हो गई.
वही हादसों को लेकर सीएम मोहन यादव ने जानकारी ली है और बच्चों के हताहत होने पर दुख जताया है, साथ ही घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। बता दे की सागर हादसे के बाद पूरा प्रशासन मौके पर मौजूद है. वहीं सीएम मोहन यादव ने मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री यादव ने अपने “X ” हैंडल पर लिखा – ” आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। ।।ॐ शांति।। “