मकान का चैक देने के बहाने सरपंच प्रतिनिधि ने लूटी महिला की आबरू
सत्यखबर नांगल चौधरी (रामपाल फौजी) – नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव नांगल द्रगु में एक दलित महिला के साथ सरपंच प्रतिनिधि द्वारा मकान का चेक देने के बहाने घर बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है पीड़िता ने बीते मंगलवार को किसी तरह से घर से निकलकर जिला पुलिस कप्तान के सामने पेश होकर शिकायत देकर आपबीती बताई जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर ऐसी एस टी एक्ट सहित केस दर्ज कर लिया है उसके बाद पीड़ित महिला मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान भी दर्ज करवाए गए।
मामला एससी एसटी एक्ट से जुड़ा होने पर जांच डीएसपी लेवल के अधिकारी कर रहे हैं करीब 5 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी आरोपित की कोई गिरफ्तारी नहीं है जबकि महिला से बलात्कार व एसएक्सी एसटी एक्ट तक लगा हुआ है उसके बावजूद भी पुलिस का ढीला रवैया देखने को सामने आ रहा है बात करें पीड़ित परिवार की तो दलित समाज से संबंध रखने वाली यह महिला एक तो वैसे ही बीपीएल परिवार से है दूसरी इस तरह की प्रताड़ना को झेलते हुए अपने परिवार के साथ न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।
कभी जिला हेडक्वार्टर जारी है तो कभी थाना प्रभारी के पास जा रही है लेकिन इसे न्याय मिलने की आस नहीं लग रही है क्योंकि 5 दिन बीत जाने के बाद मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस जांच का हवाला देकर उल्टा पीड़ित महिला से ही सवाल पूछ रही है ये हम नहीं कह रहे हैं खुद सुन लीजिए जो पीड़िता बोल रही है वहआप खुद सुन सकते हैं। एक तरफ दलित महिला न्याय के परिवार सहित भटक रही है वही सरकार कहती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बुरी नजर डालने वाले दरिंदों पर कार्रवाई नहीं होती है तो फिर कैसे पढ़ेंगे बेतिया और कैसे बचेंगे बेटियां और बेटी को पढ़ा भी लिया और बचा भी लिया तो फिर इन दरिंदो से कैसे बचाया जायेगा।