हरियाणा

करण सिंह दलाल को लगा झटका, करीबी रहे तीन बड़े नेता भाजपा में हुए शामिल

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – पलवल से कांग्रेस के मौजूदा विधायक करण सिंह दलाल को उस समय झटका लगा जब उनके करीबी रहे क्षेत्र के तीन बड़े नेता भाजपा में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव और भाजपा नेता दीपक मंगला ने इन नेताओं को पार्टी में शामिल कराया । जिन नेताओं ने भाजपा का दामन थामा, उन नेताओ में पलवल की बैंसलात के गाँव अच्छेजा के पूर्व सरपंच धर्मेन्द्र, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन संतराज के सुपुत्र एवं मौजूदा बिल्लोचपुर सरपंच सचिन बैंसला एवं बडौली के पूर्व सरपंच हट्टी शामिल हैं। इन सभी नेताओं की गिनती दलाल के करीबियों में होती थी।

इन नेताओं का भाजपा में शामिल होना मौजूदा विधायक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इन नेताओं का बैंसलात में बड़ा प्रभाव माना जाता है। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि आज भाजपा पार्टी में शामिल हुए लोगों को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन नेताओ के पार्टी में आने से पलवल विधानसभा सीट से निश्चित तौर पर भाजपा का विधायक बनेगा और पार्टी रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज करेगी।

मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 और आर्टिकल 35ए हटाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की प्रशंसा करते हुए कहा कि धारा 370 और 35ए को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री ने सारे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है। आज विश्व पटल पर हमारा देश बुलंदियों को छू रहा है, जिसका पूरे देशवासियों को गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल और यहां से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस क्षेत्र के विकास कार्य करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

चाहे रसूलपुर गांव में 22 एकड़ में नवोदय विद्यालय बनाने के बात हो या दूधोला में विश्वकर्मा स्किल विश्विद्यालय बनाने की बात हो, भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र के विकास कार्य के लिए अनेक काम किए हैं। दीपक मंगला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना किसी भेदभाव के बड़ी ही ईमानदारी से युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया है। दीपक मंगल ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल की जन आर्शीवाद यात्रा के पलवल आगमन को लेकर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने खादर क्षेत्र के लोगों को न्यौता देते हुए कहा कि आगामी 28 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहरलाल के विचार सुनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button