हरियाणा
गौरव पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर हुआ कार्यक्रम
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
मानव सेवा समिति के तत्वाधान में गौरव पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुमन बेदी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण बन कर डांस किया। सुमन बेदी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के कारण उनको पूजा जाता हैै। उन्होंने अधर्म पर धर्म की विजय पाई थी। उन्होंने कहा कि हमें आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहिए और सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। मानव सेवा समिति ने मुख्यातिथि कृष्ण बेदी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अनिल जिंदल, रमेश गर्ग, उदयवीर श्योकंद, हंसराज समैण, अश्वनी आर्य संरक्षण , नरेश जैन मौजूद रहे।