हरियाणा

विशाल देशभक्ति तिरंगा वाहन यात्रा ।

सत्य खबर, पानीपत:

युवा सेवा संघ एवं आश्रम सेवा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में संत श्री आशारामजी बापू के साधकों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 15 अगस्त को विशाल सुप्रचार तिरंगा वाहन यात्रा निकाली गई । यह यात्रा जोधसचियार गुरुद्वारे के सामने (जीटी रोड) से प्रारंभ हुई । जिसका शुभारंभ आश्रम सेवा मंडल के प्रमुख सुभाष मलिकजी एवं युवा सेवा संघ के प्रमुख प्रियांश मलिक ने किया ।

इस अभूतपूर्व वाहन यात्रा में बहुत बड़ी संख्या में बहनों एवं भाइयों तथा स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया । इस भव्य यात्रा की सुंदरता देखते ही बनती थी और सभी दर्शकों ने इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की । यह यात्रा जोधसचियार गुरुद्वारे के सामने से प्रारंभ होकर संजय चौक, आठ मरला, रामलाल चौक, जीटी रोड, सोनौली रोड, बबैल नाका, ओझा गेट से होती हुई डाडोला गांव स्थित संत श्री आशारामजी आश्रम में समाप्त हुई । समापन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । उपरोक्त जानकारी देते हुए आश्रम के संचालक अभिषेक भाई ने बताया कि संत श्री आशारामजी बापू ने सदैव भारतीय संस्कृति की रक्षा और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए अथक प्रयास किया है । उन्हीं की पावन प्रेरणा से यह यात्रा पूरे भारत भर में निकाली जा रही है और आज यहां पानीपत में भी इसका आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से सोमनाथ दुरेजा, राजकुमार, राजीव जिंदल, रमेश गोयल, आकाश त्यागी, हिमांशु, विक्की, राजीव, हरीश, सतीश, तथा बहनों में सकुन्तला खुराना, दर्शना पूरी, कमलेश, इंदिरा, बतेरी, आदि उपस्थित रहे ।

 

 

 

 

Back to top button