हरियाणा
एसडीएम ने किया स्कूलों का औचक निरिक्षण
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों के एसडीम मनदीप कुमार ने खंड सफीदों व पिल्लूखेड़ा के स्कूलों में हो रही परिक्षाओं का औचक निरिक्षण किया। एसडीएम ने अध्यापकों से कहा कि पेपर देते समय सभी बच्चों को उचित दूरी पर बिठाया जाए और इधर-उधर ध्यान नहीं होने दिया जाए। मनदीप कुमार ने सफीदों और पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के स्कूलों को सक्षम बनाने के लिए स्कूलों के मुखियाओं उसे कहा कि सभी अध्यापक दोनों ब्लॉकों के स्कूलों को सक्षम बनाने के लिए पूरी मेहनत कार्य करें।
बच्चों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाए और स्कूल में सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी बच्चे घर जाकर प्रश्नों का अभ्यास करें और जो प्रश्न नहीं समझ में आए उनको दोबारा स्कूल में आकर अध्यापकों से पूछे और उसकी पूरी तैयारी करें। पढ़ाई के साथ-साथ कुछ समय खेलों को भी दें।