हरियाणा

जजपा के सिरसा से प्रत्याशी रहे मल्हड़ी ने नरवाना हल्का का दौरा कर जानी कार्यकत्र्ताओं की राय

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

सिरसा संसदीय क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी स. निर्मल सिंह मल्हड़ी ने हल्के का दौरा कर कार्यकत्र्ताओं को विधानसभा चुनावों मेें संगठन को मजबूती प्रदान करने के निर्देश दिये। पार्टी कार्यकत्र्ता प्रदीप बूरा के गौवंश द्वारा दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनके आवास पर हालचाल जानने पहुंचे स. निर्मल सिंह ने प्रैस वार्ता के दौरान कहा कि एक तरह तो भाजपा सरकार गौ सुरक्षा को लेकर नए-नए कानून बनाकर लोगों को गुमराह कर झूठी वाह-वाही लूट रही है, वहीं इन गौवंशों के कारण आए दिन लोगोंं को दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार ने गौवंश कानून को सख्ती से पालन करने की मांग की, ताकि आने वाले समय में लोगों को दुर्घटना का शिकार न होना पड़े। मल्हड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार अबकी बार 75 के पार का नारा देकर दोबारा से सत्ता हासिल करने का सपना देख रही है, वहीं विधानसभा चुनावों मेेंं प्रदेश की जनता उन्हें अबकी बार, सत्ता से बाहर निकालने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग अपने आप को शोषित महसूस कर रहा है और उन्हें अपनी मांगे मनवाने के लिए आंदोलन का सहारा लेने पड़ रहा है। इस अवसर पर तरसेम शर्मा, शीशपाल गुलाडी, बिट्टू नैन, ईश्वर नैन खरल, प्रदीप बूरा, कृष्ण धरौदी, सूबे सिंह सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद
फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद

Back to top button