भगत सिंह मार्किट में एक माह पहले उखाड़ी सड़क का नहीं हुआ पुननिर्माण
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एलआईसी रोड स्थित भगत सिंह मार्किट की मुख्य सड़क पर लगभग एक माह से जलभराव की समस्या से दुकानदार और राहगीर परेशान हैं। मार्किट की मुख्य सड़क होने के कारण प्रतिदिन अनेकों वाहन चालकों का आना जाना होता है। कई बार तो वाहन चालक फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं। सड़क पर पानी भरने के कारण ग्राहक भी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे दुकानदारों का काम भी चौपट हो चुका है। दुकानदार सुखबीर, मनजीत, सुनील, रामफल, प्रवीण, अनूप ने बताया कि सड़क के पुननिर्माण के लिए सड़क पर लगे ब्लॉक को लगभग एक माह पहले उखाड़ा गया था, लेकिन उसके बाद इससे बीच में ही छोड़ दिया। अब स्थिति है कि बारिश और सीवरेज का पानी सड़क पर जमा हो गया है। दुकानदारों ने बताया कि सड़क पर पानी भरने के कारण यहां मच्छरों के भरमार हो चुकी है। लेकिन अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। कई बार शिकायत के बाद भी उनके कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि सड़क पर जलभराव होने के कारण सड़क पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं। जिसके कारण वाहन चालक गिरने के कारण चोटिल हो जाते हैं।
बॉक्स
भगत सिंह मार्किट की मुख्य सड़क का टेंडर हो चुका है और कार्य भी शुरू हो चुका है, लेकिन बरसात होने के कारण निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। मौसम के साफ होते ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
छवि बंसल
चेयरपर्सन, नगरपरिषद नरवाना।