हरियाणा

एसडी कन्या महाविद्यालय में टेलेंट शो में मोनो एक्टिंग में रविना ने पाया प्रथम स्थान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

एसडी महिला कॉलेज के सभागार में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने डांस, गीत, रागिनी, कविता, भाषण, मोनो एक्टिंग और मिमिक्री इत्यादि प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। संगीत की धुनों पर लड़कियों के मनमोहक नृत्य को देखकर छात्राएं झूम उठी। संगीत की सुर, लय, ताल पर छात्राओं ने श्रोताओं का मन मोह लिया। कविता व भाषण में अनेक ज्वलन्त सामाजिक मुददों पर बड़ी ओजस्वी वाणी में अपने विचार रखे। निर्णायक मण्डल की भूमिका डॉ. अंजना लोहान, डॉ. नयनदीप, डॉ. अनीता छाबड़ा ने कुशलतापूर्वक निभाई। मंच संचालन शालु गर्ग व अनीता ने बखूबी किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचे लोकगायक जसबीर उझाना ने भी मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। प्राचार्या ने अपने सम्बोधन में छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिभा आप सब में है, बस जरूरत उसे बाहर लाने व निखारने की है। निसंकोच व खुले मन से अपनी प्रतिभा दिखाए। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी छात्राओं को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा –
कविता पाठ प्रतियोगिता में ज्योति ने प्रथम स्थान, रेणू ने द्वितीय स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता गरिमा ने प्रथम स्थान हासिल किया। नृत्य में तान्या ने प्रथम स्थान, मनीषा, निशा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मोनो एक्टिंग में रविना प्रथम स्थान पर रही। संगीत में अंजलि ने प्रथम स्थान, तो सायरा, विजेता द्वितीय स्थान पर रही।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button