संस्था का उद्देश्य नागरिकों को बेटियोंं के प्रति जिम्मेदारियों से अवगत करवाना- रेखा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव कालवन में उड़ान हौंसलो की फाउंडेशन संस्था के तत्वाधान मेें बेटी जागरूकता कैंप व जल शिक्षण अभियान का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता सरपंच भरथराज लांबा ने की। फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा धीमान ने बताया कि इस आयोजन के तहत गांव में जनवरी से जुलाई तक जन्मी बेटियों की माताओं को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त बेटी जन्म उत्सव पर कुआं पूजन करवाने वाली तथा मात्र पहली व दूसरी बेटी पर नसबंदी करवाने वाली माताओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान स्लोगन, मेहंदी, मटकी व रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई। रेखा धीमान ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन करवाने का मुख्य उद्देश्य जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात कम है, उन क्षेत्रों के नागरिकों को बेटियों के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि अगर हम जल का संरक्षण नहीं करेंगे, तो हमारी आने वाली पीढिय़ों को सुख सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा।