हरियाणा
प्रमुख समाजसेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा को समाजसेविकाओं का मिला समर्थन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व कांग्रेस नेता रामनिवास सुरजाखेड़ा को समाज सेविका व दिव्यांग संस्था की डायरेक्टर रिया जांगड़ा की अगुवाई में अन्य कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया और एक सितंबर को श्री विश्वकर्मा धर्मशाला में सुरजाखेड़ा के समर्थकों की बैठक में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का ऐलान किया। रिया जांगड़ा ने कहा कि राजनीति में भी यदि रामनिवास सुरजाखेड़ा जैसे समाजसेवी व्यक्तियों का आगमन होगा, तो निश्चित तौर पर इसमें सुधार होगा, क्योंकि आज की राजनीति स्वार्थ की राजनीति हो चली है। जनता की सेवा की बजाय यह स्व-सेवा की ओर ज्यादा बढऩे लगी है। इसलिए हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम साफ छवि के तथा ईमानदार आदमी को चुने, ताकि देश-प्रदेश का भला हो सके।