गौशाला में उत्कृष्ट कानूनी सेवाओं के लिए अधिवक्ता एमपी जैन सम्मानित
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के जींद रोड़ स्थित श्री गौशाला एसोसिएशन ने रविवार को गौशाला में उत्कृष्ट कानूनी सेवाएं देने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता महावीर प्रसाद जैन को सम्मानित किया। इस मौके पर हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग, श्री गौशाला एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवचरण कंसल, कैलाश गुप्ता, पवन सिंगला, सतीश मंगला व पवन रोहिल्ला विशेष रूप से मौजूद थे। गौशाला एसोसिएशन ने अधिवक्ता महावीर प्रसाद जैन को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
अपने सम्मान के लिए अधिवक्ता महावीर प्रसाद जैन ने संस्था और गण्यमान्य लोगों का आभार जताया। श्री गौशाला के अध्यक्ष शिवचरण कंसल ने बताया कि गौशाला और राजकीय महाविद्यालय के बीच पिछले काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था और इस संबंध में यह केस माननीय न्यायालय में विचाराधीन था। गौशाला की ओर से अधिवक्ता महावीर प्रसाद जैन ने उत्कृष्ट कानूनी सेवाएं देकर पुरजोर पैरवी करते हुए इस जमीन को कालेज से गौशाला को दिलवाने का कार्य किया। उनकी सेवाओं के कारण गौशाला के हक की करीब साढ़े 1200 गज जमीन कालेज से गौशाला को प्राप्त हुई है।
इस जमीन के मिलने से गौसेवा और गौ संवर्धन में गौशाला समिति को काफी मदद मिलेगी। अपने संबोधन में गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि महावीर प्रसाद जैन अपने व्यस्त्तम समय में से कुछ समय बतौर अधिवक्ता गौसेवा में लगा रहे हैं और उनके कानूनी अनुभवों का लाभ गौशाला को लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि गौशाला को प्राप्त हुई इस जमीन में गौसंवर्धन और विकास के लिए अनेक प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे और हरियाणा गौसेवा आयोग इन लगने वाले प्रोजेक्टों में गौशाला को हरसंभव मदद करने का प्रयास करेगा।