Haryana : चुनाव के बीच कांग्रेस ने एक ओर नेता को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता,जानिए किसे और क्यों
सत्य खबर, फरीदाबाद ।
फरीदाबाद की तिगांव विधानसभा से विधायक रहे ललित नागर को कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। ललित नागर तिंगाव से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने यशपाल नागर के बेटे रोहित नागर को टिकट दिया। जिसके बाद ललित नगर बागी हो गए। वह तिगांव से ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
उनसे पहले पार्टी चित्रा सरवारा और राजेश जून को 6 साल के लिए निष्कासित कर चुकी है। ललित नागर 2014 से 2019 तक कांग्रेस पार्टी से तिगांव से विधायक रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें 2019 में भी टिकट दिया, लेकिन भाजपा के प्रत्याशी राजेश नागर ने उन्हें हार दिया था।
टिकट कटने पर पूर्व विधायक ललित नागर सभा में फूट-फूट कर रोए थे। इस दौरान ललित ने कहा था कि उनके साथ धोखा हुआ। उन्होंने विधायक रहते इलाके के विकास में कोई कमी रहने नहीं दी। कभी भी किसी के मान-सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाई। उन्हें पूरा भरोसा था कि इस बार टिकट जरूर मिलेगी, लेकिन कांग्रेस ने उनके साथ छल किया और अंतिम लिस्ट में उनका नाम काट दिया।
उन्होंने कहा था कि यदि उनके इलाके की 36 बिरादरी चाहती है कि वह चुनाव लड़े तो वह चुनाव लड़ेंगे। जनता अगर मना करेगी तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके बाद ललित ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा था।