मनमोहन तनेजा की मुख्यमंत्री कार्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेल में नियुक्ति
सत्यखबर बरवाला (कपिल महता) – मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश पर हरियाणा के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के असिस्टेंट स्टेट ड्रग्स कंट्रोलर मनमोहन तनेजा को मुख्यमंत्री कार्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेल में विशेष रूप से नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति के आदेश फूड एंड एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट हरियाणा पंचकूला के कमिश्नर डॉ साकेत कुमार आईएएस ने जारी किए। मनमोहन तनेजा को मुख्यमंत्री कार्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सैल में नियुक्ति देने पर जिला ड्रग कंट्रोलर अधिकारी डॉक्टर सुरेश चौधरी ने प्रसंता जताई।
डॉक्टर सुरेश चौधरी ने बताया कि मनमोहन तनेजा जिन्हें डिपार्टमेंट में 25 वर्ष का एक्सपीरियंस है और उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए उन्हें केंद्रीय यूनियन मिनिस्टर मेनका गांधी ने पानीपत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए अवार्ड प्रदान किया था। इसके अलावा होने 2009 में चेन्नई में बेस्ट ड्रग इंस्पेक्टर का अवार्ड भी प्रदान किया गया था। उन्होंने प्रदेश में हुक्का बार को समाप्त करने नशीली व प्रतिबंधित दवाइयों पर रोक लगाने और अल्ट्रासाउंड केंद्रों एमटीपी केंद्रों पर जाल बिछाए बैठे असामाजिक तत्वों के खिलाफ रेड डालने और नेशनल लेवल पर चल रहे गैरकानूनी पोर्टेबल चाइनीस अल्ट्रासाउंड मशीनों के रैकेट को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।