ताजा समाचार

कुछ नहीं होने के चलते हरियाणा सरकार का यह बजट बना आखिरी बजट : किरण चौधरी

सत्य खबर,चंडीगढ़।
हरियाणा विधानसभा में शुक्रवार को पेश हुए बजट में भाजपा की खट्टर सरकार ने इस बार किसानों पर आर्थिक हथोड़ा चलाकर यह साबित कर दिया है कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है। उक्त बात कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा विधानसभा में पेश हुए बजट में प्रदेश की जनता को बहुत सारी उम्मीदें थी लेकिन इस सरकार ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। पेश हुए बजट में इस सरकार ने किसानों के साथ-साथ शिक्षा बजट को भी कम किया है। जिससे सरकार की शिक्षा प्रणाली को कितना मजबूत करना है इसकी मंशा साफ झलकती है।

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

विधायक किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में पेश किये गए बजट में खट्टर सरकार ने कृषि के बजट में की 0.28 प्रतिशत की कटौती की है। परिवहन, सिविल, एविएशन और सडक़ों के बजट में भी 0.14 प्रतिशत की कटौती, ग्रामीण विकास और पंचायत के बजट में 0.9 प्रतिशत की हुई कटौती, शिक्षा के बजट में भी 0.3 प्रतिशत की हुई कटौती, जनस्वास्थ्य विभाग के बजट में भी 0.21 प्रतिशत की हुई कटौती, प्रशासकीय सेवाओं के बजट में भी 1.38: की भारी कटौती की है। किरण चौधरी ने कहा कि इस सरकार में कृषि विभाग के बजट में 1222 करोड़ की भारी कटौती की गई है। यह हालात तो तब है जब किसान आंदोलन कर रहे हैं।
किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता को चुनाव से पूर्व पेश किए गए बजह में भी भाजपा-जजपा सरकार ने जनता को कुछ नहीं दिया। ना बुजुर्गों को 5100 पेंशन,ना ओपीएस, ना हर जिला में मेडिकल कालेज की सौगात मिली। इसके अलावा बजट में कुल कर्ज 3,17,982 करोड़ दिखाया है जबकि प्रदेश पर कुल 4,51,368 करोड़ है। इससे साबित होता है कि सरकार झूठे आंकडों से जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। विधायक किरण चौधरी ने कहा कि जनता भाजपा-जजपा सरकार की नियत को भली भांति समझ चुकी है तथा उसे सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है। आने वाले चुनाव मेंं प्रदेश मेंं कांग्रेस की सरकार बनना तय है।

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

Back to top button